Hezbollah Top Commander Killed: लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह का एक टॉप कमांडर इब्राहिम अकील मारा गया. इजरायली सेना का कहना है कि इब्राहिम अकील के साथ हिज्बुल्लाह के लगभग 10 वरिष्ठ कमांडर मारे गए. हमले के वक्त हिज्बुल्लाह के ऑपरेशंस कमांडर इब्राहिम अकील गुट के रादवान यूनिट के सदस्यों के साथ एक बैठक कर रहा था.


अमेरिका ने अकील की जानकारी देने पर 70 लाख डॉलर (करीब 53 करोड़ रुपये) का इनाम रखा था. अमेरिका का कहना था कि अकील 1983 में बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. इस हमले में 63 लोगों की मौत हुई थी. उसी साल अमेरिकी मरीन बैरक पर हुए हमले में भी अकील शामिल था, जिसमें 241 अमेरिकी कर्मियों की जान गई थी.


बेरूत में अमेरिकी दूतावास हमले का मास्टरमाइंड 


स्काई न्यूज के अनुसार, अगर इब्राहिम अकील की मौत की पुष्टि होती है, तो यह दिखाता है कि हिज्बुल्लाह अपने सदस्यों और वरिष्ठ कमांडरों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल रहा है. इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि बेरूत में हवाई हमलों में अकील मारा गया. इजरायली प्रवक्ता ने कहा कि अकील हिजबुल्ला के विशेष बलों के प्रमुख के तौर पर काम कर चुका है. हालांकि हिज्बुल्लाह की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.







इजरायल और हिज्बुल्लाह आमने-सामने


इजरायल ने शुक्रवार, 20 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में टार्गेटेड हमले किए हैं. इस हमले में मरने वालों संख्या कम से कम 8 बताई जा रही है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या 59 है. हिज्बुल्लाह ने भी इजरायल पर करीब 100 से अधिक रॉकेट दागे हैं.


हिज्बुल्लाह ने कहा है कि उसने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उत्तरी इसराइल में रॉकेट दागे हैं. हिज्बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने योव बैरेक में आर्टिलरी और मिसाइल बटालियन और किला में मौजूद एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम के मुख्यालय को निशाना बनाया है.


 ये भी पढ़ें:



लेबनान ब्लास्ट में बड़ा खुलासा आया सामने, वॉकी टॉकी में लगाया गया था ये खतरनाक बारूद