नई दिल्ली: जापानी कंपनी होंडा अपनी नई क्रॉसओवर SUV 2020 WR-V facelift को आज लॉन्च करने जा रही है. इस कार को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा रहा है. दरअसल इस कार को पिछले महीने ही लॉन्च करना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया. होंडा की नई कार में कंपनी कि कौन-कौन से फीचर दिए हैं, आइए जानते हैं.


फीचर्स


फेसलिफ्टेड होंडा WR-V में कुछ बदलाव किए गए हैं. नई फेसलिफ्टेड होंडा WR-V में एक ट्विकेटेड रेडिएटर ग्रिल, नए एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप और अपडेटेड C-शेप की एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं. इसके केबिन अपडेट में Apple CarPlay, Android Auto और sat-nav, 16-inch अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल-फ्रंट एयरबैग्स के साथ 7.0-इंच Digipad 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.


इंजन और पावर


ये कार बीएस 6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में मिलेगी. इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. इसका पेट्रोल गैसोलीन सीपिंग पावर प्लांट 6,000rpm पर 90ps की पावर और 4,800rpm पर 110nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. करेगा. वहीं डीजल की बात करें तो डिजल वेरिएंट 3,600rpm पर 100ps और 1,750rpm पर 200nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं.


माइलेज


नई फेसलिफ्टेड होंडा WR-V के पेट्रोल इंजन 16.5 kmpl का माइलेज देता है, वहीं डीजल इंजन 23.7 kmpl तक का माइलेज देता है. हालांकि BS4 मॉडल के मुकाबले इसका माइलेज थोड़ा कम बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


हीरो और होंडा ने जून की बिक्री के आंकड़े किए जारी, बिक्री के लिहाज से ऐसा रहा पिछला महीना

कोरोना की मार: मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 54 फीसदी घटी, पिछले साल बेची थीं इतनी कारें

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI