Navjot Singh Siddhu: CM चन्नी की आलोचना, अमरिंदर सिंह पर वार, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेकर क्या बोले सिद्धू
Punjab Assembly Elections 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा वापस ले लिया है. सिद्धू ने इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला.
![Navjot Singh Siddhu: CM चन्नी की आलोचना, अमरिंदर सिंह पर वार, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेकर क्या बोले सिद्धू I have withdrawn my resignation as Punjab Congress chief said Navjot Singh Sidhu attacks amarinder singh AG DGP Navjot Singh Siddhu: CM चन्नी की आलोचना, अमरिंदर सिंह पर वार, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेकर क्या बोले सिद्धू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/3462ec4cfe5a2bec5eec7dca1cd24706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Elections 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा वापस ले लिया है. सिद्धू ने इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 2017 में दो मुद्दों पर पंजाब सरकार गई थी और 2021 में इन्हीं दोनों मुद्दों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह गए. दोनों मुद्दे बेअदबी और ड्रग्स आज भी खड़े हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका गांधी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है. नया एजी और डीजीपी के नए पैनल आने पर मैं पार्टी ऑफ़िस में कामकाज संभाल लूंगा. मौजूदा डीजीपी IPS सहोता ने 2015 में SIT जांच की थी . दो युवकों को टॉर्चर किया. उसको कैसे डीजीपी का चार्ज दिया जा सकता है ? पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाने वाला वकील AG कैसे लगाया जा सकता है.
सिद्धू ने कहा, एजी और डीजीपी की नियुक्ति पर चन्नी सरकार के फ़ैसलों पर सिद्धू ने कहा, बादलों (प्रकाश सिंह बादल) के प्रिय अफसर और वकील कांग्रेस सरकार के DGP और AG कैसे हो सकते हैं ? किस मुंह से इन दोनों के रहते मैं वर्कर के बीच जा सकता हूं ? दोनों को हटने दो फिर पंजाब में पार्टी का जोश खुद बदल जाएगा. सिद्धू ने कहा, 50 दिन में ड्रग्स पर SIT की रिपोर्ट क्यों नहीं खुली? लोगों को गांव-गांव जाकर क्या जबाव देंगे? क्यों लोगों से की गई बातें भूली गईं? सिद्धू ने कहा, बेअदबी को लेकर अब तक तीन SIT,7 FIR, दो कमीशन और 6 साल लग चुके हैं.फिर यही अफसर मिले इंसाफ देने के लिए? सिद्धू ने बिना नाम लिए चन्नी सरकार के कुछ फ़ैसलों की जमकर आलोचना की.
चन्नी पर भी बोला हमला
सिद्धू ने बिना नाम लिए चन्नी सरकार के कुछ फैसलों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, आज दो ही रास्ते हैं. या तो बातें करके लॉलीपॉप देकर सरकार बनाएं या फिर पंजाब को कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए सरकार बनाएं. सरकार ड्रग्स की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंप दे मैं उसे पब्लिक कर दूंगा. चन्नी सरकार से सिद्धू ने कहा, बिजली के दाम इतने क्यों थे? किसने कमीशन खाया? वाइट पेपर लेकर आओ ताकि जनता को पता चले किसने क्या-क्या किया? मैं मुद्दों की बात करता हूं, यह पंजाब की बात है, कुछ पर्सनल नहीं है.
ये भी पढ़ें
Navjot Singh Sidhu ने वापस लिया इस्तीफा, लेकिन काम संभालने के लिए रखी शर्त
Punjab News: डीएपी की कमी पर घिरी पंजाब सरकार, कृषि मंत्री के खिलाफ बीकेयू उगराहां ने खोला मोर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)