Arvind Kejriwal Exclusive Interview: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कई राज खोले हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी हनुमान भक्ति पर भी बात की और हनुमान आरती गाकर भी सुनाई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते हैं इसलिए लोग हमसे जुड़ रहे हैं. 


केजरीवाल ने कहा कि वह बचपन से ही हनुमान जी के भक्त रहे हैं. जब उनसे हनुमान चालीसा गाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, “हनुमान चालीसा तो बिल्कुल याद है, आज हनुमान जी की आरती सुनाता हूं.”  केजरीवाल ने हनुमान आरती की कुछ पंक्तियां गाकर सुनाईं, “आरती कीजै हनुमान लला की, दुष्ट दलन रघुनाथ कला की, जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांके, अंजनि पुत्र महा बलदाई, सन्तन के प्रभु सदा सहाई... ”


बता दें पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में हनुमान चालीसा गाकर सुनाया था. उनका हनुमान चालीसा गाना भी चुनाव के दौरान चर्चा का विषय बन गया था.