कोरोना काल में इस साल ये 5 जुगाड़ रहे चर्चा में, नई तरकीबें जो हो गईं वायरल
किसी परिस्थिति के अनरूप खुद को ढाल लेना और परेशानियों को धता बताते हुए उसका हल खोज लेना कोई भारतीयों से सीखे. भारत के जुगाड़ की कोई काट नहीं है. इस भारतीय शब्द ने ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी जगह बनाई है. इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस से प्रभावित हैं इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो जुगाड़ का एक बेहतरीन उदाहारण हैं.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर इस वायरस ने मानों ग्रहण ही लगा दिया हो. न्यू नॉर्मल ने लोगों के जीने का अंदाज ही बदल दिया. पर इन सबके बीच हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेना इंसानी फिदरत है और भारतीयों का इस मामले में कोई तोड़ नहीं. ऐसा ही कुछ इस बीतते साल में हमें देखने को मिला. तो आइए जानते हैं साल 2020 के टॉप 5 जुगाड़ के बारे में....
रेफ्रीजरेटर ट्रे फॉर ऑनलाइन क्लास
इसमें पहले नंबर पर है बच्चों को पढ़ाने के लिए फ्रिज के ट्रे का इस्तेमाल, अरे, चौंकिए मत. दरअसल न्यू नॉर्मल में ऑनलाइन क्लासेज का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है औऱ पूरे दिन हाथ में फोन पकड़े बच्चों को पढ़ाना कोई आसान बात नहीं हो सकती. इसलिए एक टीचर ने कमाल का आइडिया निकाला. टीचर ने फ्रिज के ट्रांसपैरेंट ट्रे को दो डब्बों के ऊपर रखकर व्यूइंग ग्लास की तरह इस्तेमाल किया, जिससे उनकी फोन को लगातार हाथ में पकड़े रहने की जरूरत खत्म हो गई. सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें एक टीचर इस जुगाड़ के जरिए बच्चों की ऑनलाइल क्लास लेते और उनकी प्रॉब्लम साल्व करते दिखाया गया है. यह पोस्ट वायरल हो गई है और इसपर जमकर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं.
A teacher using a refrigerator tray to teach online. #Teachinghacks #onlineeducation pic.twitter.com/NptsEgiyH6
— Monica Yadav (@yadav_monica) August 8, 2020
हैंगर ट्राइपॉड
दूसरा जुगाड़ भी ऑनलाइन क्लासेज को लेकर ही इस्तेमाल किया गया है. इसमें मसला था टीचर और बोर्ड के सही एंगल का ताकि बच्चों को साफ-साफ दिखाई दे सके कि टीचर पढ़ा क्या रही हैं. पुणे की एक कैमेस्ट्री टीचर ने दिमाग लगाया और हैंगर ट्राइपॉड बना दिया. सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें बोर्ड के पास एक टीचर बच्चों को पढ़ाती दिख रही हैं और सामने कुर्सी के ऊपरी हिस्से पर कपड़े की रस्सियों के सहारे एक हैंगर को उलटा बांधा गया है जो कि ऊपर से भी बंधा हुआ है औऱ उसपर फिक्स है एक मोबाइल ताकि ऑनलाइन क्लास के समय बच्चों को टीचर और बोर्ड दोनों ठीक तरह से दिखाई दे सके.
I don't know where or who. But this picture made my day. A teacher setting up their online class with available resources. ❤️ There is so much passion in this picture makes me overwhelmed. #COVID19India pic.twitter.com/88C7PBdSEW
— Pishu Mon 🌹 (@PishuMon) June 9, 2020
ऑटोमेटिक पानी पुरी मशीन
कोरोना काल में सबसे ज्यादा बात सोशल डिस्टेशिंग पर की गई. औऱ होनी भी चाहिए क्योंकि ये इंफेक्शन से बचने का रामबाण उपाय है. ऐसे में पानी पूरी के दिवानों के लिए रायपुर के एक दुकान वाले ने कमाल की तरकीब निकाली. किसी भी चीज को बिना हाथ लगाए पानी पुरी का स्वाद चखाने के लिए ऑटोमेटिक पानी पुरी मशीन बनाई. इस मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है औऱ लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार सिर्फ आपको पुरी की स्टफिंग करके देता है और सामने फ्लवर्ड पानी की मशीनें लगी हुई हैं जिसमें आप मिंट, लहसुन, खट्ठा मीठा जैसा चाहे पानी ले सकते हैं. पानी पुरी के स्वाद को चार चांद लगाने में सबसे बड़ा योगदान फ्लेवर्ड पानी का ही होता है.
तेलीबांधा रायपुर का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला. ग़ज़ब का जुगाड़.👍👌 pic.twitter.com/rbEIwFe24l
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 15, 2020
मिल्क पाइप
सोशल डिस्टेशिंग को ही मेनटेन करने के लिए एक दूध वाला भी काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर की है जिसमें दूध वाले का शानदार देशी जुगाड़ दिखाई दे रहा है. ये मामला कहां का है ये तो नहीं पता पर है बेहद दिलचस्प. पोस्ट में देखा जा सकता है कि दूध वाले ने अपनी मोटरसाइकिल के दोनों तरफ दूध के डिब्बे टांगे हुए हैं जो एक पाइप से जुड़ा हुआ है उसके ऊपर की तरफ कीप लगी हुई है. दुध लेने वाले लोग आते हैं उसे अपनी जरूरत बताते हैं और सोशल डिस्टेशिंग का पूरा ख्याल रखते हुए दूध उन्हें मिल जाता है.
“Necessity is the mother of invention.” In India: जुगाड़ पहले से तैयार है. आप काम बताओ. #Social_Distancing pic.twitter.com/ElcljWiDvK
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 7, 2020
बैंक में चेक को उठाने के लिए चिमटे का इस्तेमाल
कोरोना वायरस के खौफ से बैंक भी अछूते नहीं हैं. जैसा कि सबको पता है कि बैंक सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले जगहों में से एक होता है जहां हमेशा किसी ना किसी का आना जाना लगा रहता है. सोशल मीडिया पर एक बैंक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चेक के जरिए पैसे निकालने एक महिला बैंक में पहुंचती है और चेक वहां खड़े कर्मचारी को देती है. चेक को हाथों से छूने की बजाय बैंक कर्मचारी चिमटे से चेक को उठाता है फिर उसे प्रेस करता है औऱ उसके बाद आगे का काम करता है. इस तरह पूरी एहतियात और सुरक्षा के साथ पैसे का लेनदेन हो जाता है. इस वीडियो को आनंद महिंद्र ने शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया है.
In my #whatsappwonderbox I have no idea if the cashier’s technique is effective but you have to give him credit for his creativity! 😊 pic.twitter.com/yAkmAxzQJT
— anand mahindra (@anandmahindra) April 4, 2020
भारत में TikTok बैन होने के बाद 2020 में इन देसी शॉर्ट वीडियो एप्स की रही धूम
भारतीय बाजार में ये 5G स्मार्टफोन मचा रहे हैं धूम, जानें इनकी कीमत