Independence Day 2023: लालकिले से क्यों बोले पीएम मोदी, 'गेंद हमारे पाले में है और हमें मौका नहीं छोड़ना चाहिए'
India Independence Day 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में कोई किंतु-परंतु नहीं है. गेंद अब हमारे पाले में है. हमें इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए.
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से अपना 10वां भाषण पूरे जोश और आशाओं के साथ दिया. आगामी आम चुनाव 2024 के पूर्व मोदी का लालकिले से यह अंतिम संबोधन था. उऩ्होंने अपने भाषण में हर एक बिंदु को छूने के साथ अपने दो कार्यकाल की उपलब्धियों और भारत की मजबूती पर विशेष जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब “भारत की क्षमताओं को लेकर किसी के मन में कोई किंतु-परंतु नहीं है. गेंद अब हमारे पाले में है हमें इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए.”
देश के युवाओं पर जताया भरोसा
प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि टियर-2 और टियर-3 के लोग भी स्टार्टअप के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक प्रभाव डाल रहे हैं. आज सारी दुनिया तकनीक से संचालित है. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अब “भारत की वैश्विक मंच पर नई भूमिका और प्रभाव होगा. भारत की सबसे बड़ी ताकत भरोसा है. लोगों का सरकार पर भरोसा है, देश के उज्ज्वल भविष्य पर भरोसा है. इतना ही दुनिया का भी भरोसा भारत पर है.
उन्होंने कहा कि मुझे युवाओं की शक्ति पर भरोसा है. युवाओं में क्षमताएं हैं और हमारी नीतियां और रीति-रिवाज उन्हें ताकत देने के लिए हैं. हमारे युवा भारत को दुनिया के पहले तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम में ले आए हैं.
गांवों तक पहुंच चुका है इंटरनेट
पीएम मोदी ने इस बार अपने भाषण में देशवासियों को 140 करोड़ लोगों का परिवार कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट गांवों तक पहुंच चुका है. हम जैविक खेती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इसके अलावा हम नैनों यूरिया पर काम कर रहे हैं. अंतरिक्ष प्राद्यौगिकी में भारत की क्षमताएं तेजी से बढ़ रही हैं. गहरे समुद्री मिशन, रेलवे का आधुनिकीकरण, वंदे भारत के बाद हम बुलेट ट्रेन पर भी काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. देशभर में कई जगह जी-20 के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. दुनिया अब भारत की विविधता और क्षमताओं को बड़े उत्साह के साथ देख रही है.
पिछले पांच वर्षों में गरीबी घटी
प्रधानमंत्री ने लालकिले के प्राचीर से कहा कि राष्ट्र प्रथम हमारी नीतियों का आधार है. पहले लोगों ने 2014 में और फिर 2019 में हमारी सरकार बनवाई. जिसकी बदौलत मुझे सुधारों को आगे बढ़ाने में ताकत मिली. सरकार का हर पल, हर रुपया नागरिकों के कल्याण में लग रहा है. सरकार और जनता एकजुट है. हमने मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई और रिसाव को रोका है. यही वजह है कि पिछले पांच सालों में करीब 13.5 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आकर नव-मध्यम, मध्यम वर्ग का हिस्सा बन गए.
भारत बनेगा तीसरी विश्व आर्थिक शक्ति
PM मोदी ने बड़े भरोसे के साथ कहा, “हम अपने श्रमिकों की सहायता के लिए 13,000-15,000 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू करने जा रहे हैं.” उऩ्होंने भरोसा दिलाया कि यह ‘मोदी की गारंटी’ है कि भारत अगले पांच वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा, मैं अगली 15 अगस्त को इसी जगह से देश की उपलब्धियों का लेखा-जोखा दूंगा. पीएम बोले कि जिस तरह विश्व युद्ध के बाद एक नई विश्व व्यवस्था का उदय हुआ था. मैं उसी तरह कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था को आकार लेते देख सकता हूं.
ये भी पढ़ेंः Independence Day 2023: लाल किले पर PM Modi ने फहराया तिरंगा, सुनिए पीएम के भाषण की बड़ी बातें