सिंगापुर:  तीन दिन के सिंगापुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे का आज आखिरी दिन है. अपने विदेश दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी सिंगापुर के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. सिंगापुर के मरियम्मन मंदिर में मोदी ने पूजा की. सिंगापुर में मंदिर, मस्जिद के साथ मोदी बौद्ध मंदिर में भी गए.


पीएम मोदी ने किया मंदिर-मस्जिद का दौरा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया, “ हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरियम्मां मंदिर का दौरा किया.” मरियम्मन मंदिर सिंगापुर का सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण द्रविड़ शैली में किया गया है.


देवी मरियम्मां के नाम पर बनाया गया मंदिर

दक्षिण भारत के नगापट्टिनम और कुडलोर जिले के आव्रजकों ने 1827 में इस मंदिर का निर्माण किया था.यह मंदिर देवी मरियम्मां के नाम पर बनाया गया जिनके बारे में माना जाता था कि वह माहमारी और बीमारियों को खत्म करने में सक्षम हैं. यह मंदिर चाइनाटाउन के मध्य में स्थित है.

मंदिर में दर्शन से बाद पीएम मोदी सिंगापुर की मस्जिद में भी गए. पीएम इसके बाद बौद्ध मंदिर भी गए. सिंगापुर का रेलिक बौद्ध मंदिर दो हजार साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है. सिंगापुर दौरे के बाद पीएम मोदी आज स्वदेश रवाना हो जाएंगे.


सिंगापुर में मोदी के नाम पर आर्किड का नाम

सिंगापुर के नेशनल ऑर्किड गार्डन में पीएम मोदी के आगमन के अवसर पर एक ऑर्किड का नाम उनके नाम पर रखा गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “सिंगापुर के नेशनल ऑर्किड गार्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर उनके नाम पर एक ऑर्किड का नाम देंड्रोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से भी मुलाकात की. सिंगापुर के प्रेशिडेंशियल पैलेस इस्ताना (राष्ट्रपति का सरकारी आवास) पहुंचने पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया था.

मोदी और याकूब के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और सरकार के महत्वाकांक्षी कदमों के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने पर बातचीत हुई. मोदी इससे पहले इंडोनेशिया और मलेशिया गए थे.