1. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में ज्यादा से ज्यादा वर्गों को खुश करने की जोरदार कोशिश की. सरकार ने मध्यम वर्ग और आम नौकरीपेशा तबके की पांच लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री किया. इसके साथ ही दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को महीने में 500 रुपये यानी साल में 6 हजार रुपये का नकद समर्थन देने की पेशकश की.https://bit.ly/2HJBCBL
2. बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है. किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये देकर सरकार ने उनकी बेइज्जती की है. पीएम मोदी ने बजट की जमकर तारीफ करते हुए उत्तम बताया. पी चिदंबरम ने कहा कि अंतरिम वित्त मंत्री का बजट 'अकाउंट फॉर वोट' था.https://bit.ly/2CWyBbM
3. भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई.https://bit.ly/2D30O0w
4. कुंभ में वीएचपी की धर्मसंसद में जल्द राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ लेकिन किसी तारीख का कोई जिक्र नहीं है. धर्म संसद को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नई नई योजनाएं चल रही हैं जिससे हिंदू समाज उद्वेलित है.https://bit.ly/2UxciR1
5. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में मनोरंजन उद्योग के उल्लेख के दौरान फिल्म ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ का जिक्र किया. सदन में फिल्म का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ भी सुनाई दिया.https://bit.ly/2Ww5lSl बजट में खेलो इंडिया के लिए भी राशि बढ़ाई गई.https://bit.ly/2t0KFUU