1. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की घर वापसी हो रही है. दो दिन पहले वह पाक के विमानों को खदेड़ते हुए पीओके पहुंच गये थे. https://bit.ly/2T5GmqK


2. मुख्य चुनाव आयुक्त से जब भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चुनाव कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''चुनाव समय पर ही होंगे.'' जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते में तारीखों का एलान कर सकता है.https://bit.ly/2NAaCEc

3. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. सुषमा स्वराज ने कहा, ''अगर हम शांति चाहते हैं तो हमें आतंकवाद को पनाह और मदद देने वाले मुल्क को ऐसा करने से रोकना होगा. आतंक के ढांचे को खत्म करना होगा.''https://bit.ly/2Vvt2sj

4. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''प्रत्येक भारतीय को बहादुर पायलट अभिनंदन पर गर्व है.''https://bit.ly/2XpnYHQ अमित शाह ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से वापसी को मुमकिन बनाना कूटनीतिक जीत है. https://bit.ly/2T7QD5Y  राहुल गांधी ने कहा कि वह अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं. यही उनके और हमारे बीच फर्क है.https://bit.ly/2EFiAcr

5. आज लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म 'लुका छुपी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.https://bit.ly/2SxzDAF वहीं, 'सोनचिड़िया' में चंबल के डकैतों के अतीत की झलक देखने को मिलेगी.https://bit.ly/2IYjVzl