1. आज राम मंदिर पर आरएसएस ने कहा कि कोर्ट को हिंदू समाज की भावनाओं को समझना चाहिए. आरएसएस ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो फिर से आंदोलन करेंगे. अगर कोई रास्ता नहीं बचता है तो कानून ही आखिरी रास्ता है.https://bit.ly/2zoym7L शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी सरकार संघ की वजह से सत्ता में आई है. अगर बीजेपी, आरएसएस के राम मंदिर बनाने की मांग को पूरा नहीं कर पा रही है तो वो बीजेपी को हटाए. https://bit.ly/2qp30cR


2. एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा, "आठ लाख (अनिल अंबानी की) की कंपनी में 284 करोड़ रुपए का निवेश क्यों किया गया." राहुल गांधी ने कहा कि जांच से डरी सरकार ने सीबीआई के निदेशक को ही हटा दिया. दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.https://bit.ly/2SDyPeZ


3. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 177 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पहली लिस्ट में बीजेपी ने मंत्री माया सिंह समेत 27 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. https://bit.ly/2EVTLLy


4. पत्रकार से राजनेता बने एम जे अकबर के खिलाफ अब अमेरिका के एक प्रमुख मीडिया हाउस की संपादक ने 23 साल पहले भारत में रेप का आरोप लगाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने कहा, ''साल 1994 के आस-पास मेरे और महिला पत्रकार के बीच आपसी सहमति से संबंध बना जिसमें कई महीने बीत गए. यह संबंध मेरे घरेलू जिंदगी में कलह का कारण बना. यह संबंध एक बुरे नोट पर खत्म हुआ.''https://bit.ly/2EVm6Bl


5. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के चार इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर है जबकि 29 इलाकों में 'बेहद खराब' दर्ज की गई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता 368 रिकॉर्ड की गई जो बेहद खराब की श्रेणी में आती है. पीएम 2.5 का स्तर 210 दर्ज किया गया. https://bit.ly/2Rxf8Eq


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.