एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
गृहमंत्री अमित शाह ने आज पेट्रोलियम सप्लाई और खरीद के तकनीक के मुद्दों पर बड़ी बैठक की.
1. यूपी में एसपी-बीएसपी का महागठबंधन टूट गया. मायावती ने यादवों पर हार का ठीकरा फोड़ा. अब अखिलेश यादव ने भी कहा कि अगर गठबंधन खत्म हो गया है तो हम भी विधानसभा उपचुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर वोट ट्रांसफर नहीं हुए होते बीएसपी नहीं जीतती. https://bit.ly/2JVEUlM
2. गृहमंत्री अमित शाह ने आज पेट्रोलियम सप्लाई और खरीद के तकनीक के मुद्दों पर बड़ी बैठक की. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने हिस्सा लिया.https://bit.ly/2ET5ub5
3. इफ्तार पार्टी को लेकर NDA के सहयोगी दलों के नेताओं पर निशाना साधना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भारी पड़ गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह को उनके बयान के लिए फटकार लगाई है. उन्होंने गिरिराज सिंह को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसे बयान या ट्वीट न करें. अगर इस तरह की गलती फिर दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी.https://bit.ly/2WcxRaf
4. पीएम नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की 15 जून को अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग का शीर्ष निकाय है. इसमें सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं. https://bit.ly/2EObXEc
5. दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के एक मामले में अलगाववादी मसरत आलम, आसिया अंद्राबी और शब्बीर शाह को दस दिनों के लिये एनआईए की हिरासत में भेज दिया. यह मामला 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ा हुआ है.https://bit.ly/2QLKQhV