https://bit.ly/2GazHod
2-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बीजेपी में एकमात्र साहसी नेता बताए जाने के बाद अब गडकरी ने उनपर हमला बोला है. नितिन गडकरी ने कहा है कि यही नरेंद्र मोदी सरकार की कामयाबी है कि कांग्रेस को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं. गडकरी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे.
https://bit.ly/2GbNpHq
3-उत्तर प्रदेश में जारी प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर आज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कुंभ में आज डुबकी लगाई. इससे पहले 30 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई थी.
https://bit.ly/2Go1l0f
4-आज वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में ताहिरा ने कैंसर से चली अपनी लड़ाई के बारे में बताया. ताहिरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो बैकलैस नजर आ रही हैं और उनकी कमर पर ऑपरेशन का एक स्कार नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, ''ये मेरा दिन है.’’
https://bit.ly/2SpPZPW
5-आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिग के मुताबिक, टीम इंडिया वनडे में 122 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, खिलाड़ियों की रैंकिग की बात करें तो बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार हैं. भारत ने हाल ही में मेजबान न्यूज़ीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 4-1 से करारी शिकस्त दी थी.
https://bit.ly/2MSz2sk