1. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया है. हालांकि, कोर्ट ने साफ किया है कि सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं करेगी.https://bit.ly/2DV2IC8 गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा है.https://bit.ly/2WEPbWR
2. हेलिकॉप्टर उतरने पर रोक के बाद सड़क रास्ते से बंगाल के पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ ने रैली की. रैली में सीएम योगी ने कहा, 'जिस दिन बीजेपी की सरकार बंगाल में आएगी, उस दिन के बाद टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती लगा कर चलेंगे.' बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी के सीएम के हेलीकॉप्टर को उतरने और उत्तरी बंगाल में दो जनसभाएं करने की अनुमति नहीं दी थी.https://bit.ly/2WHnigy
3. ईडी ने विशेष अदालत के सामने कहा कि उसे भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति को उन बैंकों के समूह को नियंत्रण में वापस किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, जिनका पैसा माल्या की कंपनियों में फंसा है. इसके साथ ही ईडी ने यह भी कहा है कि बैंकों को यह हलफनामा देना होगा कि भविष्य में अदालत यदि कानून की दृष्टि से उन्हें वह राशि अदालत में जमा कराने को कहती है तो वे उसे ब्याज समेत अदालत को सुपुर्द कर देंगे.https://bit.ly/2RDgexL
4. प्रियंका गांधी वाड्रा जल्द ही कांग्रेस महासचिव का पद संभाल लेंगी और वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की रणनीति तैयार करती दिखेंगी. उन्हें 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के ठीक बगल का कमरा दिया गया है. यानि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आसपास के कमरे में बैठेंगे. बता दें कि प्रियंका सोमवार को अमेरिका से लौटी हैं. अब मोतीलाल वोरा और गुलाम नबी आजाद एक कमरे में बैठेंगे.https://bit.ly/2HUw1c9
5. राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन बुधवार यानी 6 फरवरी को खुल जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी गार्डन में कई फूल आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इस बार की सबसे बड़ी खासियत ऑरेंज ट्यूलिप होगी जोकि दूसरे ट्यूलिप्स से अलग हैं. राष्ट्रपति भवन के अंदर जाने के लिए आप राष्ट्रपति भवन की बेवसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. https://bit.ly/2Ss5mY9
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.