1. भारत के जवाबी एक्शन और पूरी दुनिया से पड़ रहे दबाव का पाकिस्तान में असर दिखना शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने मसूद अजहर के भाई समेत 44 आतंकियों को हिरासत में ले लिया है.https://bit.ly/2NHJIKI

2. मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि सेना पर सवाल उठाने वाले पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बन गये हैं. अब पाकिस्तान के साथ भी विरोधियों की महामिलावट हो रही है.https://bit.ly/2BZC0qH बता दें कि दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को 'दुर्घटना' बताते हुए एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सरकार को घेरा था.https://bit.ly/2XBgvWd

3. पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों की संख्या 250 बताए जाने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सफाई दी है. सीतारमण ने बताया कि विदेश सचिव विजय गोखले ने हवाई हमले में मरने वालों की संख्या की कोई जानकारी नहीं दी थी और केवल एक बयान दिया था और वही सरकार का पक्ष था.https://bit.ly/2BZC49V

4. दिल्ली में कांग्रेस के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. केजरीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह परोक्ष रूप से बीजेपी से मिली हुई है और बीजेपी को लोकसभा चुनाव में फायदा पहुंचा रही है.https://bit.ly/2XDVnyD

5. एनजीओ ग्रीनपीस ने देश की राजधानी नई दिल्ली को विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया है. ग्रीनपीस ने 62 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है जिनमें गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. एनजीओ का यह आंकलन 2018 के पर्यावरण के मुताबिक है.https://bit.ly/2NJRB20