1. मोदी सरकार ने रोजगार के आंकड़े तैयार करने के लिए कैबिनेट कमेटी बनाई है. इसके साथ ही पहली बार विकास, निवेश और स्किल डेवलपमेंट पर भी कमेटी बनी है. रोजगार और कौशल विकास की कैबिनेट कमेटी में पीएम मोदी के अलावा, अमित शाह, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, महेंद्र पांडे, सन्तोष गंगवार, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.https://bit.ly/2Ze2kXn


2. वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रही टीम इंडिया को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि खेल भी जीतो और दिल भी. https://bit.ly/2KzQceSआज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है.https://bit.ly/2HXk8Qz


3. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने ईद के दिन एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी. https://bit.ly/2EU9FDBवहीं घाटी वाले इलाके में बुधवार को ईद की नमाज के बाद कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई हैं.https://bit.ly/2KubieK


4. बेहतर निवेश और निजी खपत के दम पर भारत आने वाले समय में भी सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना रहेगा. विश्वबैंक के मुताबिक अगले तीन साल तक भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.50 प्रतिशत रह सकती है.https://bit.ly/2Ms8v8w


5. नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को NEET 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इसमें राजस्‍थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है. नलिन खंडेलवाल ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बिहार की बात करें तो टॉप 50 में एक भी परीक्षार्थी ने जगह नहीं बनाई है. झारखंड की सविता लोढ़ा को 20वीं रैंक मिली है.https://bit.ly/2ETcm8z