1. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है. अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बनेंगे. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास हो गया. पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 61 वोट पड़े.https://bit.ly/2Zzhref
2. अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले का आरएसएस ने स्वागत किया. मोहन भागवत ने इसे देश हित में लिया गया फैसला करार दिया. https://bit.ly/2Ys6DSG वहीं लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि जनसंघ के जमाने से ही अनुच्छेद 370 को खत्म करना बीजेपी की मूल विचारधारा का हिस्सा रही है. उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी.https://bit.ly/2TdpgEk
3. कश्मीर का नया इतिहास रचने पर मायावती, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक जैसे राजनीतिक विरोधियों ने भी बिल को समर्थन दिया. अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू कश्मीर पुर्नगठन बिल का कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी, आरजेडी, डीएमके, जेडीयू, मुस्लिम लीग और तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई सीपीएम समेत कुछ विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया.https://bit.ly/2TbDmG7
4. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक समेत सूबे को लेकर संसद में हुए विधायी बदलावों के मद्देनजर राज्य के हालात पर अशांति के बादल अब भी गहरे हैं. जहां राज्य में विरोध प्रदर्शनों के नाम पर हालात बिगड़ने की आशंका भी बनी हुई है. वहीं, सेना व सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात के भी इनपुट हैं कि आतंकी 15 अगस्त से पहले IED ब्लास्ट और फिदायीन हमले जैसी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. सेना ने राज्य में किसी भी हालात से निपटने के लिए अपने फॉरमेशन्स को हाई अलर्ट पर रखा है.https://bit.ly/2YDS9yA
5. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि सभी की आकांक्षा है कि सबसे विशाल लोकतंत्र का संसद भवन सबसे भव्य और सबसे आकर्षक बने. ऐसे में प्रधानमंत्री से आग्रह है कि भारत की आजादी के 2022 में 75 वर्ष पूरे होने पर नये भारत के उनके संकल्प में संसद भवन के विस्तार और आधुनिकीकरण को भी सम्मिलित किया जाए. https://bit.ly/2MFMS35
Article 370: कोई खुश है तो कोई नाराज, जानिए सरकार के फैसले पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन https://bit.ly/2KqulVD
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
05 Aug 2019 07:33 PM (IST)
कश्मीर का नया इतिहास रचने पर मायावती, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक जैसे राजनीतिक विरोधियों ने भी बिल को समर्थन दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -