एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
लोकसभा के 5वें चरण का मतदान आज समाप्त हो गया. पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक मतदान हुआ है.
1. लोकसभा के 5वें चरण का मतदान आज समाप्त हो गया. पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक मतदान हुआ है.https://bit.ly/2DMj2ET पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनौती देता हूं अगले दो चरण के चुनाव उनके मान-सम्मान के नाम पर लड़कर दिखाएं.https://bit.ly/2DRRr5c
2. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है. चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की.'https://bit.ly/2vEanj9
3. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को तीन जजों की आतंरिक जांच कमेटी ने खारिज कर दिया है. कमेटी ने कहा कि आरोपों की पुष्टि नहीं हुई. कमेटी को आरोपों का कोई आधार भी नहीं मिला.https://bit.ly/2PNeym9
4. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शीर्ष अदालत के निर्णय पर पुनर्विचार के लिये दायर याचिकाओं और कोर्ट के नाम से की गयी कुछ टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर एक साथ ही दस मई को सुनवाई की जायेगी.https://bit.ly/2H49Eyk 5. सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार 91.10 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं. इस बार 13 बच्चों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. टॉप 13 में 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं.https://bit.ly/2VIm731