1. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अयोध्या विवाद से जुड़े पक्ष बातचीत के ज़रिए हल निकालने की कोशिश करें. कोर्ट ने इसके लिए पूर्व जस्टिस एम खलीफुल्ला की अध्यक्षता में 3 मध्यस्थों का एक पैनल भी बनाया. कोर्ट ने मध्यस्थों से कहा है कि वो 8 हफ्ते में काम खत्म करें. अगर इस प्रक्रिया से कोई हल नहीं निकलता तो कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.https://bit.ly/2NTju8c


2. लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पीएम मोदी यूपी के तूफानी दौरे पर हैं. कानपुर में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने के दिन रात प्रयास किये जा रहे हैं और ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिये.https://bit.ly/2C94Ftk वहीं पीएम कल नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक चलने वाली मेट्रो का लोकार्पण करेंगे.https://bit.ly/2TDacT1


3. ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी सरकार किसानों को 3.50 रुपये प्रतिदिन देकर उनका मजाक उड़ा रही है, जबकि उसने उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.' राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा, 'अनिल अंबानी, विजय माल्या और नीरव मोदी को अबतक जेल क्यों नहीं भेजा गया?'https://bit.ly/2XJsvoC


4. मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजशेखरन का इस्तीफा स्वीकार कर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को सूबे का अतिरिक्त प्रभार दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि राजशेखरन बीजेपी के टिकट पर केरल से लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा सकते हैं.https://bit.ly/2EHmfoQ


5. राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट विमान से सुरक्षित कूद गया. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिये कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है. https://bit.ly/2UrkHGb