1. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने के बाद यहां एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मतदाताओं का शुक्रिया करते हुए कहा कि केरल उनके लिए उतना ही प्रिय है जितना वाराणसी. https://bit.ly/2I1xP0Rवहीं, केरल के वायनाड में रोड-शो के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी, उनके झूठ और घृणा के खिलाफ प्यार के हथियार से लड़ाई जारी रखेगी.https://bit.ly/2Ixn45l

2. मालदीव में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' से सम्मानित किया जाएगा.https://bit.ly/2WPrfmx

3. राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लेने को बिल्कुल तैयार नहीं है. इस वजह से कांग्रेस में विकल्प पर विचार हो रहा है. कांग्रेस पार्टी एक कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है. इसके अलावा एक विकल्प ये है कि नेताओं का एक समूह बना दिया जाए जो फैसले ले.https://bit.ly/2Zf9ZV0

4. अंतिरक्ष में लगातार चीन के बढ़ते दबदबे‌ के बीच भारत पहला स्पेस-वॉर युद्धभ्यास करने जा रहा है. ये एक्सरसाइज जुलाई के आखिरी हफ्ते में होगी जिसमें भारत अंतरिक्ष में अपनी ताकत परखने की कोशिश करेगा. बता दें कि मार्च में ही भारत ने पहली एंटी-सैटेलाइट,‌ एसैट मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.https://bit.ly/2Mzb3BL

5. केरल में मानसून ने दस्तक दी. तटीय इलाकों में बारिश हो रही है. स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा.https://bit.ly/2wJOlMw