08 अक्टूबर 2018ः एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की दिनभर की बड़ी खबरों का हाल. एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें आपके सामने हैं.
एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के बाद उनके पलायन का मामला राजनीतिक रूप से भी बेहद गर्म हो चला है. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस बारे में बात की और कहा कि जो निर्दोष हैं उनके साथ गलत नहीं होना चाहिए. https://bit.ly/2QCXqig वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रुपाणी से इस मामले में बात कर उत्तर भारतीयों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. https://bit.ly/2RwytGB
2. एबीपी न्यूज़ और हिंदुस्तान अखबार के 'हिंदुस्तान पूर्वोदय 2018' कार्यक्रम में पूर्वी भारत की संभावनाओं पर चर्चा की गई. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में कहा कि 'राफेल पर सब कुछ बताया जा चुका है, इतने खुलासे हो चुके हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है, राहुल गांधी झूठ के आधार पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी पेट्रोल डीजल के जीएसटी में आने का इंतजार करना होगा और इस पर राज्यों की सहमति जरूरी है. https://bit.ly/2OIIWjw
3. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोप पर दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने आज बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को तो रद्द कर दिया लेकिन मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी. पत्रकारों के सामने नाना ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि तनुश्री के लगाए आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि जो 10 साल पहले कहा था आज भी वही सच है. इसके साथ ही कहा कि उनके वकील ने टीवी चैनलों से बात करने से मना किया है. https://bit.ly/2OHH4Yq
4. जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज संपन्न हो गई. पहले चरण में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के 422 वार्ड में वोट डाले गए. शाम चार बजे तक 11 जिलों में करीब 63.83 फीसदी वोट डाले गए. करीब सात साल बाद हो रहे इस चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. पहले चरण में जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर के 149 और लद्दाख के 26 वार्ड में चुनाव हुए. इन वार्डस में कुल 1283 प्रत्याशी मैदान में है. https://bit.ly/2OKDixn
5. #MeToo कैंपेन के बीच अभिनेत्री सोनम कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जंग छिड़ गई है. सोनम ने हाल ही में कहा था कि उनके लिए कंगना रनौत के बयान पर यकीन कर पाना मुश्किल है. अब कंगना ने सोनम पर पलटवार किया है और उन्हें खरी-खरी सुनाई है. कंगना ने कहा कि 'जब मैं अपनी MeToo स्टोरी शेयर कर रही हूं तो वो कौन होती हैं इस पर सवाल उठाने वाली'. कंगना यहीं नहीं रुकी और उन्होंने कहा मैं अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती, मैंने अपनी विश्वसनीयता खुद कमाई है. https://bit.ly/2E680wT अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.