एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाले बिल पर राज्यसभा में बहस जारी है. विपक्ष ने लोकसभा चुनाव से पहले कदम पर सवाल उठाए. सरकार बोली कि देर से आए दुरुस्त तो आए.https://bit.ly/2D0W3Wz पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले आरक्षण बिल लाने का आरोप गलत है, देश में हर समय कोई न कोई चुनाव होता है.https://bit.ly/2M6P3up
2. सुप्रीम कोर्ट में कल अयोध्या मामला सुना जाएगा. जानकारों का मानना है कि ये इस बात को दिखाता है कि कोर्ट मामले को साधारण भूमि विवाद की तरह नहीं ले रहा है. वो इससे जुड़े संवैधानिक पहलुओं की भी समीक्षा करना चाहता है. गुरुवार को अयोध्या मामला पांच जजों की संविधान पीठ के सामने लगेगा.https://bit.ly/2si1me1
3. राजस्थान में राहुल गांधी ने कांग्रेस किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि किसाब अब बैकफुट पर नहीं रहेगा. हम फ्रंट फुट पर खेलेंगे और छक्का मारेंगे. राहुल गांधी किसानों की कर्जमाफी को लेकर बोल रहे थे. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार के बाद अब बैकफुट पर खेल रहे हैं.https://bit.ly/2RFd1lr
4. बजट सत्र की तारीखों का एलान हो गया है. बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, एक फरवरी को आम और रेल बजट एक साथ पेश होगा. इससे एक दिन पहले वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर सकते हैं. यह फैसला संसदीय मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी ने लिया है. बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से इस साल अंतरिम बजट ही पेश होगा.https://bit.ly/2H4VNKd
5. नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद पुर्वोत्तर के राज्यों में हिंसा की स्थिति बन गई है. हंगामे के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुर्वोत्तर के लोगों को आश्वासन दिया है कि यह बिल किसी एक राज्य, क्षेत्र या धर्म के लिए नहीं है.https://bit.ly/2QuEOR3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.