1. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम गया. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. पहले चरण में यूपी की आठ, बिहार की चार, आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतदान होगा.https://bit.ly/2YZYvW9
2. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक हमले में विधायक भीमा मंडावी और पांच सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. नक्सलियों ने आईईडी के जरिए हमला किया.https://bit.ly/2KmrDE1
3. बीएसपी ने 6 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है.https://bit.ly/2YZBp2c उधर सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सरकार में बाल विकास मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकती हैं. https://bit.ly/2YZ8ECH बेगुसराय से कन्हैया कुमार ने नामांकन भरा. https://bit.ly/2U7cJkm
4. आयकर विभाग ने चार राज्यों में 52 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. इसके अलावा अनेक अहम दस्तावेज और डायरियां बरामद हुई हैं. इसके अलावा अनेक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है.https://bit.ly/2uSm3i1
5. दहेज उत्पीड़न के चलते पति का घर या ससुराल छोड़ने वाली महिला के लिए उसी शहर में शिकायत दर्ज करवाना ज़रूरी नहीं है. इस मसले पर लंबे समय से जारी कानूनी अस्पष्टता सुप्रीम कोर्ट ने दूर कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि महिला अपने माता-पिता के शहर या जहां भी वो रह रही है, वहां शिकायत दर्ज करवा सकती है. https://bit.ly/2KmVzzF
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
09 Apr 2019 06:55 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये चुनाव प्रचार आज शाम थम गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -