एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के स्कूलों में लगेंगे 1.46 लाख सीसीटीवी कैमरे
दिल्ली सरकार के व्यय वित्त समिति (ईफीसी) ने सरकारी स्कूलों में 1.46 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के व्यय वित्त समिति (ईफीसी) ने सरकारी स्कूलों में 1.46 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस कदम का लक्ष्य छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. लोक निर्माण विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस परियोजना पर 597.51 करोड़ की अनुमानित राशि छह महीने में खर्च होगी. सीसीटीवी कैमरा दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जाने वाले 1,028 स्कूलों में लगाया जाएगा.
जैन ने बताया कि जैसे ही परियोजना पूरी होगी वैसे ही ठेकेदारों को छात्रों के माता-पिता को यह सुविधा मुहैया करानी होगी कि वह अपने बच्चों को कक्षाओं में सीधा पढ़ते हुए देख सकें. सीसीटीवी कैमरे के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग भी कराई जाएगी. माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ते हुए देख सकेंगे. बच्चों के माता-पिता को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके जरिए मोबाइल ऐप में लॉगिन किया जाएगा.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी सकूलों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि इसके लिए आवंटित की गई 597.51 करोड़ की राशि में से 384.85 करोड़ कैमरे लगाने में खर्च किए जाएंगे और बाकी 57.69 करोड़ की राशि अगले पांच साल में मेंटेनेंस के लिए खर्च की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion