Corona vaccination: देश में अब तक दी गई कोरोना वैक्सीन की 1.54 करोड़ डोज
स्वास्थ्य मंत्रलय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,54,61,864 डोज दी जा चुकी है.
![Corona vaccination: देश में अब तक दी गई कोरोना वैक्सीन की 1.54 करोड़ डोज 1.54 crore doses of Corona vaccine have been given in the country so far ann Corona vaccination: देश में अब तक दी गई कोरोना वैक्सीन की 1.54 करोड़ डोज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03034739/corona-vaccination.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में आज शाम 7 बजे तक 1.54 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था और स्वास्थ्य मंत्रलय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,54,61,864 डोज दी जा चुकी है.
इनमें 67,32,944 हेल्थ केयर वर्करों को पहली डोज जबकि 26,85,665 हेल्थ केयर वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. हेल्थ केयर वर्करों के अलावा 55,47,426 फ्रंटलाइन वर्करों को भी पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 828 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.
इसके अलावा एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. 60 साल से ज्यादा उम्र के अब तक 4,34,981 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है ऐसे 60,020 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक मंगलवार को 6,09,845 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. इसमे 5,21,101 लाभार्थियों को पहली डोज दी गई, जिसमें 28,413 हेल्थ केयर वर्कर, 2,04,958 फ्रंटलाइन वर्कर, 2,51,989 लाभार्थियों जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी वाले 35,741 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वहीं 88,744 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई जिसमें हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. COVID-19 टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जिन्हें गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें टीका दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने किया हाई हील पहनकर रैंप वॉक, बताया Restaurant से क्या 'चुराते' थे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)