हैदराबाद: हैदराबाद के नानकरामगुडा इलाके में एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि मलबे में 10 लोगों के दबे होने की आशंका है. इस घटना के बाद रातभर रेसक्यू ऑपरेशन जारी रहा. एनडीआरएफ की टीम भी रेसक्यू ऑपरेशन में मदद कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कंस्ट्रक्शन के नियमों के उल्लंधन के कारण बिल्डिंग गिरी. पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले मैटेरियल सही नहीं थे.
तेलांगना के गृह मंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जाएजा लिया.
खबरों के मुताबिक ढही निर्माणाधीन बिल्डिंग में पांच परिवार रहते थे. चार परिवारों का संबंध टाइल मजदूरों और पलंबर से है, जबकि एक परिवार का संबंध बिल्डिंग के वॉचमैन से है.