श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा में ड्रग्स की एक और खेप जब्त की गई है और इसको ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकडे गए लोगों में इसी इलाके के एक गांव की सरपंच का पति भी शामिल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कुपवाड़ा के एसएसपी जीवी संदीप के अनुसार शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात हंदवाड़ा के खान-तुलवारी इलाके में एक नाके पर तलाशी के लिए एक गाड़ी (JK-09 0504) को रोका गया.
उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को एक पैकेट मिला, जिसमें से करीब एक किलो की हेरोइन बरामद हुई. इस हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन की पहचान प्रिंगरू निवासी मोहमद यूसुफ भट और गुंड-चिबूट्रा निवासी जावेद अहमद खान के तौर पर हुई है और यह दोनों ड्रग्स की खेप लेकर हंदवाड़ा से लंगेट ले जा रहे थे.
मोहम्मद यूसुफ प्रिंगरु गांव की सरपंच दिषादा बेगम का पति है और इलाके में काफी दबदबा रखता है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ड्रग्स की यह खेप किसी बड़े क्रॉस-बॉर्डर ड्रग रैकेट का हिस्सा है या नहीं. लेकिन पुलिस जांच में कुछ चौंका देने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार मोहमद यूसुफ एक पूर्व आतंकी है और कई साल जेल में भी रहा है.
पहले भी बरामद हो चुकी है हेरोइन
पिछले कुछ हफ्ते में कुपवाड़ा में ड्रग्स की यह तीसरी खेप है जो पुलिस के हाथ लगी है. इससे पहले 8 अप्रैल को पुलिस ने सरहद पार से भेजी गई 9 किलो हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई थी और इससे पहले हंदवाड़ा से ही नार्को-टेरर फंडिंग के मामले में करीब बीस किलो हेरोइन बरामद हुई थी. पुलिस का कहना है कि यह खेप भी इसी नार्को-टेरर मॉड्यूल का हिस्सा लग रही है लकिन अभी मामले में जांच पूरी होने तक कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता.