दार्जिलिंग हिंसा : IRB अधिकारी पर हमला, हालात पर चिंतित ममता का 'साजिश' का आरोप, शाह का पलटवार
![दार्जिलिंग हिंसा : IRB अधिकारी पर हमला, हालात पर चिंतित ममता का 'साजिश' का आरोप, शाह का पलटवार 1 Policeman Injured And A Police Vehicle Burnt By Protesters As Gjms Protests Over Gorkhaland Continue दार्जिलिंग हिंसा : IRB अधिकारी पर हमला, हालात पर चिंतित ममता का 'साजिश' का आरोप, शाह का पलटवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/17173800/Darjeeling_Attack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता/दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित दार्जिलिंग में फिर एक बार हिंसा भड़क गई है. पुलिस और पब्लिक के बीच कई जगहों पर झड़पों की सूचना है. इसके साथ ही इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक अधिकारी पर हमले की सूचना है. उन पर खुखरी से हमला किया गया है. इसबीच इसे लेकर अफवाहों के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है.
झड़प में आईआरबी का असिस्टेंट कमांडर मारा नहीं गया बल्कि गंभीर रूप से घायल
मुख्यमंत्री ने कहा है कि दार्जीलिंग में जीजेएम कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में आईआरबी का असिस्टेंट कमांडर मारा नहीं गया बल्कि गंभीर रूप से घायल है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पूर्वोत्तर में उग्रवादी समूहों से संबंध हैं. दार्जिलिंग की स्थिति पर राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हैं.
यह भी पढ़ें : दार्जलिंग : जीजेएम चीफ के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद
ममता बनर्जी ने हालात को देखते हुए राजनीतिक साजिश का आरोप भी लगा दिया
ममता बनर्जी ने हालात को देखते हुए राजनीतिक साजिश का आरोप भी लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जीजेएम ने साजिश के तहत यह हिंसा की है. यही कारण है कि छापेमारी में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए थे. इसके जवाब में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी को हर चीज में साजिश दिखती है. सेना में भी दिखती है, विमान के देर से उतरने पर भी दिखती है.
जीजेएम द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन बंद शनिवार को छठे दिन भी जारी है
इस बीच गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन बंद शनिवार को छठे दिन भी जारी है, जिसके चलते उत्तरी पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और जीजेएम के बीच चल रहे घमासान के कारण दार्जिलिंग की वादियों में अशांति व्याप्त है.
यह भी पढ़ें : अनंतनाग हमला: ‘फिरोज आपसे वादा है, आतंकवादी गिरोह को मिटा देंगे’- बारामुला SSP
नारेबाजी करते हुए दार्जिलिंग के उत्तर में स्थित सिंगमड़ी में रैली निकाली
जीजेएम की महिला शाखा ने पार्टी के सहायक महासचिव विनय तमांग के आवास पर हुई छापेमारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दार्जिलिंग के उत्तर में स्थित सिंगमड़ी में रैली निकाली, जिसके बाद व्यापक हिंसा शुरू हो गई. सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने अलग गोरखालैंड की मांग करते हुए हाथों में तिरंगा थामे 'गोरखालैंड गोरखालैड' के नारे लगाए.
महिला कार्यकर्ताओं ने 'पुलिस वापस जाओ' के नारे लगाते हुए पुलिस बेरिकेड को धक्का दिया
महिला कार्यकर्ताओं ने 'पुलिस वापस जाओ' के नारे लगाते हुए पुलिस बेरिकेड को धक्का दिया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. विनय तमांग ने कहा कि पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात करीब तीन बजे उनके घर में भी उसी प्रकार छापेमारी और तोड़फोड़ की, जिस तरह दो दिन पहले उन्होंने पार्टी प्रमुख बिमल गुरंग के घर पर की थी.
यह भी पढ़ें : कश्मीर में कर्फ्यू : अनंतनाग में आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में तनाव, पिछले 24 घंटों में 8 पुलिसकर्मी शहीद
दावा किया कि पुलिस ने जीजेएम के विधायक अमर राय के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है
तमांग ने साथ ही दावा किया कि पुलिस ने जीजेएम के विधायक अमर राय के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. अमर राय का कहना है कि उनके बेटे का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है. तमांग ने एक बयान में कहा, 'हम स्तब्ध हैं कि पिछली रात एक स्थानीय पत्रकार विक्रम राय को गिरफ्तार कर लिया गया. राय कोलकाता के कई मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं.'
जीजेएम समर्थकों ने लेबोंग कार्ट रोड स्थित उनके आवास पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके
उन्होंने कहा कि 'वह एक टेलीविजन चैनल के लिए स्ट्रिंगर के रूप में भी काम कर चुके हैं. अगर दार्जिलिंग में स्थानीय पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कौन सुरक्षित हो सकता है.' उन्होंने कहा, "दार्जिलिंग में एक तरह से आपातकाल लागू कर दिया गया है." वहीं, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता देवराज गुरंग ने कहा कि जीजेएम समर्थकों ने लेबोंग कार्ट रोड स्थित उनके आवास पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके.
आवास पर हमला किया और बिजोनबाड़ी में पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में आग लगा दी
जीजेएम समर्थकों ने कथित तौर पर पंखाबाड़ी में एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता के आवास पर हमला किया और बिजोनबाड़ी में पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में आग लगा दी. दार्जिलिंग में जारी हिंसा का पर्यटन पर भी बुरा असर पड़ा है. एक रेल अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) की टॉय ट्रेन सेवा भी स्थगित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट : 24 साल बाद फ्राइडे को हुआ 'ब्लैक फ्राइडे' का हिसाब
दार्जिलिंग एवं कलिम्पोंग जिलों में अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है
जीजेएम ने सरकारी स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिवार्य किए जाने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फैसले के विरोध में दार्जिलिंग एवं कलिम्पोंग जिलों में अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि नया नियम पहाड़ी जिलों में नहीं लागू किया जाएगा. इसके बाद भी हड़ताल आयोजित की गई है.
देखें वीडियो :
#Darjeeling: Police use tear gas during GJM's protest against the raid at residence of Assistant Gen Secy of GJM & on #Gorkhaland issue pic.twitter.com/pBvRWW99Hn
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)