1. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने आज एबीपी न्यूज से बातचीत में इशारा किया कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम पर भी विचार हो सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी विकल्प खुले हैं और प्रणब मुखर्जी को भी पीएम पद के लिए एप्रोच किया जा सकता है.https://bit.ly/2VemLAV
2. टीआरएस 21 मई को विपक्षी दलों की चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना पर चर्चा करने के लिए प्रस्तावित बैठक में भाग नहीं लेगी. सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनके बीच 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर लगभग सहमति बन गयी थी.https://bit.ly/2vMucFg
3. राफेल मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर भी सुनवाई पूरी कर ली.https://bit.ly/2JsHw9E
4. अयोध्या विवाद में मध्यस्थता कर रही कमेटी का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट ने 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है. कमेटी की तरफ से सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट में विवाद के हल में 'सकारात्मक प्रगति' होने की बात कही गई थी. इसे देखते हुए कोर्ट ने कमेटी को काम पूरा करने के लिए 3 महीने का अतिरिक्त समय दे दिया.https://bit.ly/2Hb2TLg
5. छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार आज खत्म हो गया. अब 12 मई को मतदान होगा. अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शीला दीक्षित, मनोज तिवारी और प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कई नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है.https://bit.ly/2HgK73I
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
10 May 2019 06:48 PM (IST)
राफेल मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर भी सुनवाई पूरी कर ली
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -