1. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया है. नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 दिसबंर को होगी.https://bit.ly/2z1fWKT


2. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें वादा किया गया कि 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और वर्दी दी जाएगी. पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. नवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी जाएगी वहीं 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएगी. मेधावी छात्राओं को यातायात में सुविधा के लिए निशुल्क स्कूटी दी जाएगी.https://bit.ly/2qDW0ZK


3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आते ही वह किसानों का कर्ज माफ करेगी और किसानों के लिए बिजली के दाम आधे करेगी. साथ ही कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मोबाइल देने का वादा किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में कहा कि ये कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं वचनपत्र है.https://bit.ly/2PVRUe0


4. सिग्नेचर ब्रिज हंगामा केस में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करा दिया है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. बता दें कि कल सिग्नेचर ब्रिज हंगामा मामले में आम आदमी पार्टी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें सांसद मनोज तिवारी का नाम दर्ज है.https://bit.ly/2DxKt6P


5. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार आज 'टीपू जयंती' मना रही है. बीजेपी खुलकर टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का विरोध कर रही है. दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि टीपू सुल्तान ने बड़े पैमाने पर हिंदुओं का धर्मांतरण कराया.https://bit.ly/2qGKoFv


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.