देश में कोरोना के 10.77 लाख मरीज, असम और बिहार में बाढ़ से जनजीवन बेहाल | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 902 नए मामले सामने आए और 543 मौतें हुईं. असम और बिहार में बाढ़ से जनजीवन बेहाल है.
देश में अबतक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 हजार 422 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 902 नए मामले सामने आए और 543 मौतें हुईं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/32zvCEO
पाकिस्तान की तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायोग प्रमुख को तलब कर सख्त ऐतराज दर्ज कराया है. भारत ने चेतावनी के साथ कहा कि पाकिस्तान निहत्थे और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बंद करे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hjdCm9
दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.24 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,008 लोगों की मौत हो गई. दुनिया में एक करोड़ 44 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2OCCMjp
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ऐलान किया है कि पिछले साल संसद से पारित हुआ नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 20 जुलाई से अस्तित्व में आ जाएगा. कानून को लागू करने के लिए नियम भी बना दिए गए हैं. नया कानून 1986 में बने उपभोक्ता संरक्षण कानून की जगह लेगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2CKGbtM
असम और बिहार में बाढ़ से जनजीवन बेहाल है. बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिससे आठ जिलों के 30 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं असम के 33 में से 28 जिले ब्रह्मपुत्र नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3eM4chc