नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन लागू नहीं होगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का अपना फैसला वापस ले लिया है. ये फैसला आज दोपहर तीन बजे हुई एक बैठक में लिया गया. सरकार अब सोमवार को दोबारा एनजीटी जाएगी और उसके बाद ऑड-ईवन लागू करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
1. ऑड-ईवन फॉर्मूला दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर समान रूप से लागू होगा.
2. इस बार ऑड-ईवन के दौरान महिला चालकों को भी छूट नहीं दी जाएगी.
3. वीआईपी, वीवीआईपी लोगों को भी ऑड-ईवन में छूट नहीं दी जाएगी.
4. केवल और केवल इमरजेंसी सेवा वाहनों को इस नियम से छूट दी गई है.
5. दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू किया जा रहा है.
6. ऑड नंबर यानि जिन वाहनों के अंत में 1,3,5,7,9 है और ईवन नंबर यानि जिन वाहनों के अंत में 2,4,6,8 है.
7. एक दिन ऑड नंबर वाले वाहन सड़क पर चलेंगे और एक दिन ईवन नंबर वाले वाहनों को मौका मिलेगा.
8. सरकार ने इस दौरान डीटीसी बसों में फ्री सफर का एलान किया है. हालांकि दिल्ली में 6 हजार बसों की कमी है.
9. अगर किसी दूसरे राज्य से दिल्ली पहुंच रहे हैं तो भी यह नियम आप पर लागू होगा.
10. सरकारी अधिकारियों को भी इस नियम से कोई छूट नहीं दी जाएगी.