हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में 10 की मौत, राज्य में इस साल बारिश ने लील दी 432 लोगों की जिंदगी
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 जून से जारी बारिश में इस साल अबतक 432 लोगों की मौत हो चुकी है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में जारी भारी बारिश के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीडीएमए) की ओर से आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 130 दिनों में हुई बारिश के कारण 432 लोगों की मौत हो चुकी है.
एचपीडीएमए की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारी बारिश के कारण 15 से अधिक घरें ढ़ह गए हैं जिसमें नौ गौशाला भी शामिल हैं. भारी बारिश के कारण राज्य में 123 सड़कें बंद कर दी गई है.
बारिश के कारण 1,108 करोड़ की संपत्ति का नुकसान
राज्य में भारी बारिश के कारण 1,108 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है जिसमें कृषि और बागवानी क्षेत्र में करीब 745 करोड़ का नुकसान हुआ है. एचपीडीएमए की ओर से जारी आंकड़ों में इस बात की जनकारी दी गई है. एचपीडीएमए की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 12 लोगों का पता नहीं चल पाया है. वहीं 857 घर और करीब 700 गौशाला पिछले 130 दिन में ढ़ह गए हैं.
होमगार्ड कार्यालय के पास भूस्खलन
इस बीच बारिश के कारण एक अन्य घटना में गुरुवार रात लगभग 10.15 बजे होमगार्ड कार्यालय (यूएस क्लब), शिमला के पास भूस्खलन हुआ था. इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ओर से दी गई है. भूस्खलन के कारण सड़क पर मलवे फैल गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सड़क से मलवे हटाने का काम जारी है.
90 की उम्र में कार चलाते हुए हवा से करती हैं बात, इतनी एक्टिव हैं ये बुजुर्ग महिला कि देखकर आप भी रह जाएंगे दंग