दो दिनों में 10 फ्लाइट्स में बम की धमकी, एयर इंडिया के प्लेन की कनाडा में हुई लैंडिंग, मंत्रालय सख्त
Bomb Threats: पिछले 48 घंटों में 10 फ्लाइटों में बम की धमकी मिलने के गंभीर मामले को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार (16 अक्टूबर) को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
Bomb Threats: बीते 48 घंटों में 10 फ़्लाइटों में बम की धमकी मिलने के मामले को गंभीर मानते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार (16 अक्टूबर) को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. सूत्रों के अनुसार सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने बम धमकियों को लेकर एक सुरक्षा बैठक की, जिसमें विमानन से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों ने हिस्सा लिया.
सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से ये भी पता चला है कि जिन सोशल मीडिया एकाउंट्स से विमान में बम होने की अफवाह फैलाई गई थी, उन एकाउंट्स को ब्लॉक करवा कर उनसे संबंधित जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली ऐसी धमकियों में से कुछ सोशल मीडिया हैंडल लंदन सहित कुछ अन्य देशों से भी संबंधित हैं.
धमकी को जांच से पहले अफवाह नहीं मान सकतीं सुरक्षा एजेंसियां
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वो किसी भी तरह की सूचना को जांच से पहले अफवाह नहीं मान सकते, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके चलते सोशल मीडिया पर अगर कोई व्यक्ति विमान में बम होने की झूठी खबर भी लिखता है तो जांच के लिए विमान को तुरंत नज़दीकी एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ता है. यही कारण है कि अब ऐसी झूठी बातें लिखने वालों अथवा धमकियां देने वालों को लेकर सरकार ने बेहद सख़्त रुख़ अपनाने का फ़ैसला लिया है. बुधवार की बैठक में मंत्रालय इसको लेकर अपनी कोई राय जाहिर कर सकता है.
जयपुर-अयोध्या फ़्लाईट में बम की अफवाह
मंगलवार (15 अक्टूबर) को अयोध्या एयरपोर्ट पर विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया. एयर इंडिया की उड़ान IX 765, जो जयपुर से अयोध्या आ रही थी, में बम की सूचना मिलने पर तुरंत विमान की चेकिंग शुरू की गई. विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया. एयरपोर्ट सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन की टीम ने विमान की कड़ी सुरक्षा जांच की और बम की धमकी को अफवाह पाया. एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि ये धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी.
एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ़्लाईट में बम की अफवाह
मंगलवार (15 अक्टूबर) को एयर इंडिया की फ़्लाईट AI 127 ने दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी. लेकिन इसमें बम की धमकी मिलने पर इस विमान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर जांच के लिए उतारा गया. जांच में बम की खबर को गलत पाया गया. एयर इंडिया ने इससे हुए नुकसान को लेकर लीगल एक्शन लेने और रिकवरी की बता भी कही है.
सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने एक्स पर किया बम की खबर का खुलासा
सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया की एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल के माध्यम से सिंगापुर पहुंचने वाली फ़्लाईट AXB684 में बम की धमकी मिली. जिसके बाद फ़्लाईट को सिंगापुर के दो सैन्य विमानों की सुरक्षा में आबादी वाले इलाके से बाहर ले जाया गया और उसकी जांच की गई. बम की खबर गलत थी. रात 10:04 बजे विमान सुरक्षित सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर उतरा.
मुंबई-न्यू यॉर्क की एयर इंडिया फ़्लाईट को लेकर बम की अफवाह
सोमवार 14 अक्टूबर को भी एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ़्लाईट एआई 119 में बम की खबर से अफरातफरी मच गई थी. सोमवार (14 अक्टूबर) सुबह की इस घटना में, मुंबई से न्यूयॉर्क के जॉन एफ़ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम होने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. इसके तुरंत बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट किया गया. यहां आईजीआई एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि जांच के बाद बम की खबर महज़ अफवाह ही निकली.
पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी
इसी साल अगस्त में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी विमान के शौचालय में रखे एक टिशू पेपर से मिली थी. पेपर पर लिखा था - ‘उड़ान में बम है’. विमान में 135 यात्री सवार थे.
एयरपोर्ट्स को भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
5 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली थी. वडोदरा एयरपोर्ट को भी 5 अक्तूबर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसमें गहन तलाशी लेने की बात कही गई थी.