Rajasthan Rajya Sabha elections: राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 विधायकों ने मंगलवार रात को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों पर चर्चा की गई. मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे.


राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होगा. कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं और बीजेपी ने एक उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है जबकि बीजेपी ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा का सपोर्ट किया है. जिनका कार्यकाल 1 अगस्त को खत्म होने जा रहा है.


सुभाष चंद्रा बने निर्दलीय उम्मीदवार


फिलहाल सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. वहीं इसे लेकर राजस्थान के सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह खरीद-फरोख्त कर सकती है. वहीं राजस्थान की सत्ता में काबिज कांग्रेस की राज्य विधानसभा में अपने 108 विधायकों के जरिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में चार सीटों में से दो पर जीत हासिल करने की उम्मीद बनी हुई है.


जानें वोटों की गणित


वोट के गणित के अनुसार दो राज्यसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस के पास 26 वोट बचेंगे. जो की तीसरी सीट जीतने के लिए जरूरी 41 के आंकड़े से 15 कम हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पास राजस्थान की विधानसभा में 71 विधायक हैं, जो की एक सीट आराम से जीतने के बाद उनके 30 वोट बच रहे हैं. ऐसे में सुभाष चंद्रा की फाइट बड़े ही रोमांच से भरी हो सकती है. फिलहाल कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत के लिये निर्दलीय विधायकों और अन्य दलों के विधायकों के समर्थन की उम्मीद है.


इसे भी पढ़ेंः
Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में दिलचस्प हुई लड़ाई, क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस उठा सकती है ये कदम


Kulgam Killing: कुलगाम में शिक्षक की हत्या पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, आतंकवाद एक दिन में नहीं होगा खत्म