नई दिल्ली: दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की अपनी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है और पार्टी लगातार इस पर नए-नए कदम उठा रही है. दिल्ली के मुद्दे पर आज आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय के नेतृत्व में पार्टी विधायकों का एक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा और उन्हें दस लाख चिट्ठियां सौंपेगा. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जनता का समर्थन जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जुलाई में हस्ताक्षर अभियान शुरु किया था.
विधायक और पार्टी के अन्य नेता आज सुबह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर इकट्ठे हुए और वहां से चिट्ठियां लेकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए निकले. आप नेता गोपाल राय ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता को अपने ही राज्य में केन्द्र सरकार का सौतेला व्यवहार झेलना पड़ता है. हमने पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर एक जुलाई से अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के तहत हमने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था. हमने 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर करवाए हैं.’’
आपको बता दें 1 जुलाई दिल्ली में पूर्ण राज्य को लेकर आम आदमी पार्टी ने महासम्मेलन किया था और अपने आंदोलन को तेज किया था. पार्टी ने आंदोलन से जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया था. इस मौके पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सियासी अहमियत बताते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को घेरा था.
राजनीतिक दल हमेशा से इस मुद्दे को अपने- अपने तरीके से भुनाते हैं. इस आयोजन का क्या परिणाम निकलेगा यह तो पता नहीं मगर जब भी दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमराती है तब दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ती है. दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है इसलिए यहां का पुलिस विभाग केंद्र के अंतर्गत आता है. यहि वजह है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में हो रही किसी भी प्रकार की अराजकता का दोष केंद्र सरकार पर मढ़ देता है.
पूर्ण राज्य का समर्थन करें नहीं तो पीएम बनने के ख्वाब छोड़ दें राहुल गांधी- केजरीवाल
पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मोदी सरकार को घेरेगी AAP, बुलाया महासम्मेलन
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए AAP का नया दांवः पीएम मोदी को 10 लाख चिट्ठियां सौंपेगी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Aug 2018 06:07 PM (IST)
विधायक और पार्टी के अन्य नेता आज सुबह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर एकत्रित हुए और वहां से चिट्ठियां लेकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए निकले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -