नई दिल्ली: देश आज आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लाल किले से भाषण में आज प्रधानमंत्री अपने चार साल के काम का हिसाब देते हुए कहा कि विकास के रास्ते से हटने का सवाल ही नहीं उठता. अपने भाषण में प्रधानमंत्री किसानों, युवाओं, किसान, महिला, स्वच्छता, तीन तलाक समेत कई मुद्दे पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में लोग कहते हैं कि मैं बेचैन हूं, मैं मानता हूं मैं व्याकुल, बेचैन और व्यग्र हूं क्योंकि मैं दुनिया के तमाम देशों से भारत को आगे ले जाना चाहता हूं.
प्रधानमंत्री के भाषण की दस बड़ी बातें
इस बार 82 मिनट का भाषण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले से 82 मिनट का भाषण दिया. इस बार का भाषण पिछली बार से भाषण से 26 ज्यादा था. 2017 में प्रधानमंत्री 56 मिनट का भाषण दिया था. 2016 में सबसे लंबा भाषण 96 मिनट, 2015 में 86 मिनट और 2014 में 65 मिनट भाषण दिया था.
चार साल का हिसाब दिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले से अपने सरकार के चार सालों के कामकाज का हिसाब दिया. प्रधानमंत्री ने अपनी तमाम योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनके लाभार्थियों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के मुद्दे को भी उठाया. प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना की तारीफ भी की.
2013 के विकास की तुलना: प्रधानमंत्री ने 2013 से अपनी सराकर के विकास कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि अगर 2013 की गति से विकास होता तो कई कामों में दशकों लग जाते. उन्होंन कहा, ''जिस रफ्तार से 2013 में गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का काम चल रहा था, उस रफ्तार से देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने में कई पीढ़ियां गुजर जातीं. जिस रफ्तार से 2013 में गैस कनेक्शन दिया जा रहा था, अगर वही पुरानी रफ्तार होती तो देश के हर घर में सालों तक भी गैस कनेक्शन नहीं पहुंच पाता. देश की अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उसे पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को निरंतर प्रयास करना है.''
2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलयान और अंतरिक्ष क्षेत्र की अन्य उपलब्धियों का जिक्र करते हुए देश के वैज्ञानिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''कौन इस बात पर आश्चर्य नहीं करेगा कि हमारे वैज्ञानिकों ने एक साथ सौ सेटेलाइट लॉन्च किए? आज लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को खुशखबरी सुनाना चाहता हूं. हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है. हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा. हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा. आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है. भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक ताकत का जो परिचय कराया है. जब हमारा यान हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाले विश्व के चौथे देश बन जाएंगे.''
सेना में महिलाओं को स्थाई नौकरी: लाल किले से प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का भी एलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं आज इस मंच से मेरी कुछ बहादुर बेटियों को खुशखबरी देना चाहता हूं. भारतीय सशक्त सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थायी कमीशन देने की घोषणा करता हूं.''
25 सितंबर तक जन आरोग्य अभियान: प्रधानमंत्री ने लाल किले से आयुष्मान योजना का एलान किया, उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आयोग्य अभियान की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, "आयुष्मान योजना स्कीम में पहले 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल किया जाएगा. इसके बाद उच्च मध्यम वर्ग और मध्यमवर्ग का भी लाभ मिलेगा. पांच लाख रुपए सालाना इलाज के खर्च की सुविधा हम देने वाले हैं. किसी भी व्यक्ति को यह सुविधा पाने में दिक्कत ना हो, इसलिए टेक्नोलॉजी की भूमिका महत्वपूर्ण है. टेस्टिंग शुरू हो रही है. योजना को फुलप्रूफ बनाने की कोशिश हो रही है. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा."
तीन तलाक: मुस्लिम महिलाओं के न्याय मिलेगा: तीन तलाक पर इशारों में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मुस्लिम महिलाओं से मैं अाज लाल किले से कहना चाहता हूं कि तीन तलाक से उन्हें मुक्ति दिलानी है. इस संसद सत्र में भी हमने तीन तलाक बिल का मुद्दा उठाया है. अभी भी कुछ लोग हैं जो इसे पारित नहीं होने देना चाहते. मैं मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिलाता हूं कि आपको न्याय दिलाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.''
कश्मीर: कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं, कश्मीर के लोगों को गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, '' ''जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत. मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है. हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराये जाने की तैयारी चल रही है.''
टैक्स: टैक्स पर प्रधानमंत्री ने ईमानदार करदाताओं की तारीफ भी की. मैं ईमानदार करदाताओं को यकीन दिलाता हूं कि आपके कर के कारण ही जब आप खाना खाते हैं तो उसी वक्त तीन गरीब परिवार का पेट भरता है. इससे ज्यादा मन की शांति और पुण्य क्या हो सकता है. अगर योजनाओं से किसी को पुण्य मिलता है तो सरकार को नहीं बल्कि ईमानदार करदाताओं को मिलता है. आज देश ईमानदारी का उत्सव मना रहा है.''
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने कहा, ''2013 तक 4 करोड़ लोग टैक्स भरते थे आज पौने सात करोड़ लोग टैक्स देते हैं. आज देश ईमानदारी का उत्सव मना रहा है. हमने भाई-भतीजावाद खत्म किया. तीन लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताले लगे.''
6 फर्जी लाभार्थी थे, तीन लाख बच्चों को मरने से बचाया: प्रधानमंत्री ने कहा, ''जो लोग पैदा नहीं हुए उनके नाम पर 6 करोड़ फर्जी लाभार्थी 90 हजार करोड़ की रकम ले जाते थे. हमने ऐसे फर्जीवाड़े को पहचाना और असली लाभार्थियों तक रकम पहुंचाने का काम किया.'' स्वच्छता अभियान पर प्रधानमंत्री ने कहा, ''WHO की रिपोर्ट कहती है कि स्वच्छता अभियान से तीन लाख बच्चों की जान बची. देश में गरीबों के बच्चे स्वच्छता के कारण ही बच सके. देश को आजादी मिली सत्याग्रहियों से और स्वच्छता स्वच्छाग्रहियों से मिलेगी.''