जम्मू में 10 नए इलाके हुए कंटेनमेंट जोन घोषित, संक्रमितों की संख्या 67 हजार पार
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1249 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए जम्मू के 10 नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी करोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में इस महामारी के 1249 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बुधवार को जम्मू प्रशासन ने शहर में 10 नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.
जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1249 नए मामले सामने आए. इन मामलों में से 646 जम्मू संभाग से जबकि 603 कश्मीर घाटी से सामने आए हैं. इन मामलों के साथ ही प्रदेश में अब तक इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 67,510 हो गई है. बुधवार को जम्मू में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 16 और कश्मीर में 4 लोगों की जान गई.
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि जम्मू जिले में बुधवार को 230 नए मामलों के साथ ही करोना से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 10,905 हो गयी, जिनमें से 5021 सक्रिय मरीज हैं. जम्मू के राजौरी में बुधवार को 888 केस, रामबन में 44 केस, कठुआ में 24 केस, उधमपुर में 48 मामले, सांबा में 39 केस, डोडा में 61, पुंछ में 58 केस, रियासी में 14 और किश्तवाड़ में 40 केस सामने आए हैं.
जम्मू में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रशासन ने 10 नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जम्मू की डीएम की तरफ से जारी आदेश में जम्मू शहर के मुट्ठी, राजपुरा, राम विहार जानीपुर, राजीव नगर, नरवाल, छन्नी रामा, न्यू प्लॉट, तालाब तिल्लो, आर एस पुरा, मढ़ और पुरखों के कुछ इलाकों कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.