नई दिल्ली: सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला 124वां संविधान संसोधन विधेयक आज राज्यसभा से भी पास हो गया है. बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये न्याय की जीत है. उन्होंने कहा कि हम अपने संविधान के निर्माताओं और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.


बिल के पक्ष में पड़े 165 वोट


बता दें कि अब इस बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही ये बिल कानून बन पाएगा. राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 165 वोट पड़े थे, वहीं विपक्ष में मात्र सात वोट पड़े. बता दें कि इस बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने के खिलाफ 155 वोट पड़े थे. उपसभापति ने सदन को बताया कि बिल पर करीब 10 घंटे तक चर्चा हुआ जबकि इसके लिए 8 घंटे का वक्त तय किया गया था.


गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला विधेयक राज्यसभा से भी पास, जानें आगे क्या होगा?


पीएम मोदी ने क्या कहा है?


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’राज्यसभा ने संविधान संसोधन विधेयक, 2019 पारित किया है. खुशी है कि इस विधेयक को व्यापक समर्थन मिला. सदन ने एक जीवंत बहस भी देखी, जहां कई सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की.’’ उन्होंने कहा, ‘’संसद के दोनों सदनों में संविधान संसोधन विधेयक, 2019 सामाजिक न्याय की जीत है. यह हमारे युवा शक्ति के लिए एक व्यापक मंच सुनिश्चित करता है ताकि वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें और भारत के परिवर्तन में योगदान कर सकें.’’





एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘’संविधान संसोधन विधेयक, 2019 को पारित करके, हम अपने संविधान के निर्माताओं और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की जो मजबूत और समावेशी हो.’’


यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी बोले- चुनाव से पहले आरक्षण बिल लाने का आरोप गलत, देश में हर समय होता है कोई न कोई चुनाव

शादी के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अभी सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई पर है ध्यान

31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, एक फरवरी को आएगा बजट

वीडियो देखें-