नई दिल्ली: राफेल फाइटर प्लेन से भारतीय सेना में और मजबूती देखने को मिली है. चीन पर निगरानी रखने के लिए भारत राफेल का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं अब भारतीय वायुसेना के बेड़े में जल्द ही 10 और राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने वाले हैं. सरकारी सूत्रों का कहना है कि अगले 2-3 दिन में तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचेंगे.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े में 7-8 फाइटर प्लेन और उनके ट्रेनर वर्जन भारत पहुंच सकते हैं. वहीं इन 10 राफेल विमानों के भारत आने के बाद भारतीय वायुसेना में राफेल विमानों की संख्या बढ़ जाएगी. अब तक 11 राफेल भारत में हैं और 10 विमान और आने से देश में राफेल विमानों की संख्या 21 हो जाएगी.
इतने विमानों का सौदा
बता दें कि भारत की ओर से फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया था. इसमें से जो 11 राफेल अभी तक भारत पहुंचे हैं वो अंबाला स्थित गोल्डन ऐरो स्क्वॉड्रन का हिस्सा हैं. वहीं कहा जा रहा है कि अब राफेल के जो 10 विमान और आने वाले हैं उनको पश्चिम बंगाल में तैनात किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि राफेल विमानों की नई खेप को पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में तैनात किया जाएगा. यह उत्तर बंगाल में चीन-भूटान ट्राइजंक्शन के करीब है. चीन से तनातनी के बीच भारत राफेल से चीन पर निगरानी कर रहा है. ऐसे में नए राफेल विमानों से भी चीन पर निगरानी रखने में भारत को मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
और ताकतवर होगी वायुसेना, रफाल फाइटर जेट्स के दूसरे स्कॉवड्रन की अप्रैल में पश्चिम बंगाल में होगी तैनाती