10 September Big Events: जी20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन है. भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को सुबह करीब 10.30 बजे यह बैठक 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की थीम' पर शुरु हुई. बीते दिन शनिवार (09 सितंबर) को इस सम्मेलन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ हुई थी. वहीं पीएम मोदी ने दुनिया के कई दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.


जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल



  • सुबह 8.15 बजे से 9 बजे तक– वैश्विक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख राजघाट पहुंचेंगे. राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर करेंगे.

  • सुबह 9 से 9.20 बजे तक- महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों की लाइव परफॉर्मेंस होगी.

  • सुबह 9.20 बजे – वैश्विक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख लीडर्स लाउंज की तरफ बढ़ेगें और फिर भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे.

  • सुबह 9.40 से 10.15 बजे - वैश्विक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख भारत मंडपम पहुंचेंगे.

  • सुबह 10.15 से 10.28 बजे तक- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह होगा.

  • सुबह 10.0 से दोपहर 12.30 बजे तक- जी20 बैठक का तीसरा सत्र ‘One Future’ शुरु होगा.


आज पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक


पीएम मोदी 10 सितंबर (रविवार) को 9 देशों के प्रमुखों के साथ जी-20 बैठक से इतर मुलाकात करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच रविवार दोपहर 1 बजे वर्किंग लंच पर मुलाकात होगी. पीएम मोदी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के राष्टाध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति आज दोपहर 3 बजे इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.


ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे


जी20 शामिल होने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद हैं. ब्रिटेन के पीएम और उनकी पत्नी लगभग 1 घंटे तक स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करेंगे.


टीडीपी का आंध्र प्रदेश में भूख हड़ताल का आह्वान 


आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में 10 सितंबर (रविवार) को टीडीपी के द्वारा पूरे राज्य में सामूहिक भूख हड़ताल करने का फैसला किया गया. टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू ने शनिवार को एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया.


चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपये के कथित कौशल विकास घोटाले के मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री को सीआईडी ने सुबह करीब छह बजे नंदयाला शहर के ज्ञानपुरम में एक विवाह समारोह स्थल के बाहर से गिरफ्तार किया.'


हेग यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूरोप के दौरे पर हैं. वह 10 सितंबर (रविवार) को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे हेग के यूनिवर्सिटी में छात्रों और प्रोफेसरों के साथ संवाद करेंगे. राहुल गांधी भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे थिंक टैंक के साथ इंट्रैक्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें:  G20 summit: महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे विदेशी मेहमान, जानिए क्या है G20 के दूसरे दिन का शेड्यूल