नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में 61,267 नए कोरोना के मामले सामने आए और 884 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं, 75,787 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 66,85,082 हो गई. जिसमें से 1,03,559 मरीजों की कोरोना संक्रमण से ही मौत हो चुकी है. अब देश में कुल 9,19,023 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है और 56,62,490 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.


भारत में कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 2 हफ्तों से लगातार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है. वहीं पिछले दो हफ्तों से एक्टिव पेशेंट यानी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी संख्या भी 10 लाख से कम है और इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.


वहीं, चिंता की बात यह है कि एक्टिव केस सबसे ज्यादा भारत के 10 राज्यों में हैं, जहां कुल एक्टिव मरीजों का 77 फीसदी केस है. यह राज्य हैं महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल.


किस राज्य में हैं कितने एक्टिव केस


महाराष्ट्र में 27.50%


कर्नाटक में 12.57%


केरल में 9.24%


आंध्र प्रदेश में 5.56%


तमिलनाडु में 4.99%


उत्तर प्रदेश में 4.90%


असम में 3.64%


ओडिशा में 3.05%


छत्तीसगढ़ में 3.03%


पश्चिम बंगाल में 3.02%


इन राज्यों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में हैं. भारत में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 84.70% है, ये हर दिन बढ़ रही है. वहीं मृत्यु दर 1.55% है.


ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- एक तरफ 8 हजार करोड़ का विमान खरीदते हैं और दूसरी तरफ... 

Mirzapur 2 Trailer: मुन्ना त्रिपाठी का यह नया नियम खेल को और खतरनाक बना देगा, नए किरदार भरेंगे जोश