नई दिल्ली/चेन्नई : एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु में चल रही राजनीतिक हवा ने दूसरा रूप ले लिया है. अब तक शशिकला खुद को वहां की लड़ाई में मजबूत बता रही थी लेकिन, चार साल की सजा के फैसले के बाद उनकी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. इस फैसले के बाद क्या-क्या हो सकता है उस बारे में 10 बिंदुओं में हम आपको बता रहे हैं.


LIVE: जेल जाएंगी शशिकला, SC ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई

  1. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला को तुरंत जेल जाना होगा. फिलहाल मुख्यमंत्री बनने का उनका रास्ता बंद हो गया है.

  2. जेल जाने की वजह से शशिकला को महासचिव का पद भी छोड़ना होगा. ऐसे में एआईडीएमके के महासचिव का चुनाव फिर से हो सकता है. साथ ही अब 10 साल तक शशिकला मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाएंगी.

  3. अब भी शशिकला के पास एक विकल्प है. वो पुनर्विचार याचिका के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती हैं लेकिन उसमें समय लगेगा.

  4. पन्नीरसेल्वम की बगावत से पहले ही कमजोर पड़ी शशिकला की पकड़ अब पार्टी और सरकार पर ढ़ीली पड़ सकती है.

  5. दोषी करार दिए जाने के बाद शशिकला की चुनौती खत्म होने से सीएम की कुर्सी वापस पन्नीरसेल्वम के पास जाने की संभावना है.

  6. ऐसे में विधायकों के समर्थन के साथ वो अपने किसी वफादार को सीएम की कुर्सी पर बैठाने की कोशिश कर सकती हैं.

  7. शशिकला पार्टी में भी फेरबदल कर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश कर सकती हैं. ताकि पुनर्विचार याचिका तक पार्टी वो सरकार पर अपनी पकड़ बनाए रखें.

  8. एआईडीएमके मे टूट हो सकती है क्योंकि पार्टी अभी ही दो धड़ों में बंटी हुई है. शशिकला के जेल जाने के बाद इसमें औऱ घमासान हो सकता है.

  9. अगर राज्य में राजनीतिक संकट औऱ गहराता है तो केन्द्र दखल दे सकता है. केन्द्र लगातार तमिलनाडु के हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.

  10. एआईडीएम की आपसी टूट फूट से पार्टी कमजोर पड़ सकती है. जिसका फायदा विरोधी पार्टी डीएमके को हो सकता है.




यह भी पढ़ें-

आय से अधिक संपत्ति मामला: शशिकला दोषी करार, तुरंत करना होगा सरेंडर

LIVE: अब CM नहीं बन पाएंगी शशिकला, आय से अधिक संपत्ति केस में SC ने दोषी माना, 4 साल की जेल, 10 करोड़ का जुर्माना

जानें- जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति में क्या है शशिकला की अहमियत