नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 10 साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आया है. नाबालिग बच्ची की इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया साथ ही पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि बच्ची कई दिनों से लापता थी. जिसके बाद झाड़ियों में उसका शव पाया गया.


दरअसल घटना निगोहा थाने के बक्कास गांव की है. जहां महज 10 साल की एक मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारों मासू्म का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया और शव गांव में फेंककर फरार हो गए. परिजनों को घटना की उस वक्त जानकारी हुई जब ग्रामीणों ने बक्कास गांव में खेत किनारे झाड़ियों में मासूम बच्ची का खून से लथपथ शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं परिजनों ने इस घटना के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


बताया जा रहा है कि बच्ची पिछली 9 नवंबर से लापता थी जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने निगोहा थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने हत्या के पीछे पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. वहीं हत्या के पीछे पुलिस और भी कयास लगा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि हत्या से पहले आरोपियों ने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया हो. हालांकि ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.


इस पूरे मामले के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की गिरफ्तारी के आदेश दिए. जानकारी के अनुसार बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.