छोटी बहन को गोद में लेकर क्लास कर रही 10 साल की बच्ची ने जीता दिल, मंत्री ने की जमकर तारीफ, उठाया ये कदम
मंत्री ने लिखा, शिक्षा के प्रति उसके समर्पण ने मुझे चकित कर दिया. मणिपुर के तामेंगलोंग की 10 साल की पमेई अपनी बहन की देखभाल करने के साथ ही स्कूल जा रही है.
अपनी छोटी बहन को गोद में लिए स्कूल जा रही 10 साल की मणिपुर की लड़की की एक तस्वीर ने नेटिज़न्स और मणिपुर के बिजली, वन और पर्यावरण मंत्री बिश्वजीत सिंह का दिल जीत लिया है. कक्षा 4 में पढ़ने वाली 10 साल की छात्रा मीनिंगसिन्लिउ पमेई अपनी छोटी बहन की देखभाल करते हुए स्कूल पहुंची, क्योंकि उसके माता-पिता खेती के कामों में व्यस्त थे. तस्वीर ने बिश्वजीत सिंह का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने लिखा, शिक्षा के प्रति उसके समर्पण ने मुझे चकित कर दिया. मणिपुर के तामेंगलोंग की 10 साल की पमेई अपनी बहन की देखभाल करने के साथ ही स्कूल जा रही है. वह छोटी बहन को गोद में रखकर पढ़ाई करती है.
मंत्री ने बताया कि उन्होंने उस छोटी लड़की के परिवार से संपर्क किया है और उन्हें मीनिंगसिनलिउ को इंफाल लाने के लिए कहा है. सिंह ने कहा कि वह स्नातक होने तक मीनिंगसिन्लिउ की शिक्षा का ध्यान रखेंगे. सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “जैसे ही मैंने सोशल मीडिया पर इस खबर को देखा, हमने उसके परिवार का पता लगाया और उनसे उसे इंफाल लाने के लिए कहा. उसके परिवार से बात की कि जब तक वह स्नातक नहीं हो जाती, मैं व्यक्तिगत रूप से उसकी शिक्षा का ध्यान रखूंगा. उनके समर्पण पर गर्व है.”
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिश्वजीत सिंह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा यह सशक्त छवि हमारे बच्चों, विशेषकर लड़कियों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है. शिक्षा के प्रति समर्पण और अपने लिए एक बेहतर जीवन गढ़ने के उनके दृढ़ संकल्प के लिए युवा मीनिंगसिन्लिउ पामेई से बिल्कुल प्रभावित हैं. उसे मेरा आशीर्वाद.
This powerful image represents the aspirations of our children, especially girls.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 4, 2022
Absolutely in awe of young Meiningsinliu Pamei for her dedication for education and her sheer determination to carve out a better life for herself. My blessings to her. https://t.co/ozS9GhNalp
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीनिंगसिनलिउ परिवार उत्तरी मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में रहता है. 10 साल की बच्ची मणिपुर के तामेंगलोंग जिले के डेलोंग प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है. फोटो ने नेटिजन्स के दिल पर एक छाप छोड़ी है, जिन्होंने छोटी लड़की की शिक्षा और उसकी बहन के प्रति समर्पण के लिए सराहना की.
ये भी पढ़ें - संसद में अमित शाह बोले- मैं कभी किसी को नहीं डांटता, गुस्सा भी नहीं होता...बस कश्मीर के सवाल पर हो जाता हूं
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित