नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला करते हुए जम्मू-कश्मीर से 100 कंपनी (एक कंपनी में 100 जवान होते हैं) अर्धसैनिक बलों (CAPF ) को वापस बुलाने का ऐलान किया है. हाल में ही गृहमंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF ) की तैनाती से जुड़ी समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया है. इसी साल मई महीने में भी 10 कंपनी अर्धसैनिक बलों को जम्मू कश्मीर से वापस बुलाया गया था.


गृह मंत्रालय ने जिन 100 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से वापस लौटने के लिए आदेश जारी किया है वो प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं --


CRPF की 40 कंपनी के जवानों को वापसी का है निर्देश


BSF ,SSB ,CISF की 20-20 कंपनी


पिछले साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म कर दिया था. लेकिन उसके बाद वहां हालात खराब न हो जाए या पाकिस्तान वहां आतंक के सहारे दहशत ना फैलाए, इसके मद्देनजर सरकार ने बड़ी तादात में बलों को तैनात करने का फैसला किया था. रातों-रात जम्मू-कश्मीर में लाखों अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया था. अब जम्मू कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं लिहाज़ा मौजूदा सुरक्षा स्थिति कि समीक्षा करने के बाद सरकार ने ये बड़ा फैसला किया है.


यह भी पढ़ें.


जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, चाइनीज ग्रेनेड बरामद


NFSA को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा तो केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बोले- आपका दावा तथ्यों से परे है