मुंबई: कल यानी सोमवार 16 नवंबर से महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे. इस बीच श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि हर घंटे 100 श्रद्धालुओं को ही आने की इजाजत होगी. इसके साथ ही बताया कि एक दिन में 1000 श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को मंदिर का एप डाउनलोड करना होगा और जरूरी जानकारियां उसमें दर्ज करनी होंगी.


बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि सोमवार को दिवाली 'पड़वा' से सभी धार्मिक स्थल को खोल दिया जाएगा जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) के तहत, निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी जाएगी और इन स्थलों को खोलने के समय के बारे में अधिकारी निर्णय करेंगे. साथ में धार्मिक स्थल में चरणबद्ध तरीके से लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. शनिवार को ये भी कहा गया था कि धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना और कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.






दीपावली की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सीएम ठाकरे ने एक बयान में कहा था, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस रूपी दैत्य आज भी हमारे बीच है. यद्यपि यह दानव अब धीरे-धीरे खामोश हो रहा है, लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है.’’


मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा था, ‘‘लोगों ने होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और अन्य त्यौहारों में अनुशासन और संयम दिखाया. इसी तरह लोगों ने ईद, माउंट मेरी जैसे कई त्यौहार भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर मनाया.’’


सुशील मोदी या कोई नया चेहरा, बिहार में डिप्टी सीएम के पद को लेकर सस्पेंस जारी