WATCH: जब आसमान में इकट्ठा हुए 1000 ड्रोन्स, देखकर भूल नहीं पाएंगे ये नजारा, Beating the Retreat की रिहर्सल शुरू
1000 Drones Rehearse For Beating The Retreat: बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए पूर्वाभ्यास करते समय ड्रोन्स के जरिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की रूपरेखा बनाई गई.
Beating Retreat Updates: दिल्ली में 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए 1000 मेड इन इंडिया ड्रोन रिहर्सल कर रहे हैं. वे पहली बार इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए पूर्वाभ्यास करते समय ड्रोन्स के जरिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की रूपरेखा बनाई गई. बीटिंग रिट्रीट समारोह में पहली बार लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा. 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले समारोह की रिहर्सल की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि अगले हफ्ते ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में करीब 1,000 ड्रोन 10 मिनट तक आसमान को जगमग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का ‘शो’ संचालित करने वाला भारत चौथा देश होगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में निर्मित एक स्टार्ट-अप इस ड्रोन शो संचालित कर रहा है.
मंत्री ने कहा कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1,000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर शो आयोजित करने वाला भारत चौथा देश होगा. सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बोटलैब डायनामिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आजादी की 75 वर्षगांठ मनाने के लिए अनूठे ‘ड्रोन शो’की संकल्पना तैयार की.
#WATCH | Delhi: 1000 Made in India drones rehearse for Beating the Retreat ceremony to be held at the Vijay Chowk on January 29th. They would be performing at the event for the first time. pic.twitter.com/Jbp8MepEUt
— ANI (@ANI) January 24, 2022