कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,088 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और रिकॉर्ड 27 मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 25,911 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 854 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि जान गंवाने वाले 27 में 24 मरीजों को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी थी, जिससे उनकी मौत हुई और उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था. बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद अलग-अलग अस्पतालों से 535 मरीजों को छुट्टी दी गई है. उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की (सक्रिय मामलों की) संख्या 8,231 है.
पिछले 24 घंटे में देश 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए
अमेरिका और ब्राजील के बाद अब हर दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं. आज पहली बार 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 7 लाख 93 हजार 802 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 506 नए मामले सामने आए और 475 मौतें हुईं.
दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,219,993), ब्राजील (1,759,103) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें.
अमेरिका में पढता है विकास दुबे का बेटा, जानिए- परिवार में कौन कौन है?
गाड़ी पलटने के बाद भागने और हथियार छीनने की कोशिश के बीच मुठभेड़, जानिए- कैसे मारा गया विकास दुबे