गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य में संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही तो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 जुलाई से आयोजित कराई जाएंगी. साथ ही सरमा ने कहा कि अगर संक्रमण दर एक जुलाई को दो प्रतिशत से अधिक रही तो बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी क्योंकि विद्यार्थियों का जीवन ख़तरे में नहीं डाला जा सकता है.


मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के 30 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा विभाग ने अभिभावकों, छात्र संगठनों और अन्य पक्षकारों से इस मुद्दे को लेकर कई बैठकें की है और वे परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में हैं.


उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में परीक्षा की समयसारिणी जारी की जाएगी लेकिन परीक्षा का आयोजन इस बात पर ही निर्भर करेगा कि राज्य में संक्रमण दर दो फीसदी से नीचे हो. अभी राज्य में संक्रमण दर 3.24 फीसदी है. सरमा ने कहा कि अगर संक्रमण दर एक जुलाई को दो प्रतिशत से अधिक रही तो बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी क्योंकि विद्यार्थियों का जीवन ख़तरे में नहीं डाला जा सकता है.


बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दीं.


यह भी पढ़ें :


असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अल्पसंख्यकों से की उचित परिवार नियोजन नीति अपनाने की अपील