गुजरात में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सभी छात्रों को अगली कक्षा में किया जाएगा प्रमोट
छात्रों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के लिये गुजरात सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके बाद अब छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा.

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और उन सभी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है.
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विद्यार्थियों के व्यापक हित में और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लिया है. विज्ञप्ति के अनुसार पिछले प्रयासों में असफल रहे और इस साल फिर परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के बारे में कोविड-19 के मामले घटने पर स्थिति के आकलन के बाद निर्णय लिया जाएगा.
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा
आपको बता दें कि, राज्य में कोरोना संकट के बीच गुजरात सरकार ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की भी घोषणा कर दी है. गुजरात के स्कूलों में 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी रहेगा और शैक्षणिक वर्ष जून से शुरू होगा. वहीं, गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी फिजिकल कक्षाओं को सस्पेंड कर दिया है और ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई हैं.
ये भी पढ़ें.
गोवा के सरकारी अस्पताल में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 15 और मरीजों ने तोड़ा दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

